Swati Mishra – Ram Ayenge Lyrics

Cover art for Ram Ayenge by Swati Mishra
[Intro]
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

[Chorus]
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

[Instrumental-break]

[Verse 1]
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी

[Chorus]
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

[Verse 2]
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी

[Chorus]
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

[Verse 3]
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी

[Chorus]
प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

[Outro]
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *